Translate

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निर्वाचन वेयर हाउस का निरीक्षण।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राम निवास यादव ने ज़िले के निर्वाचन शाखा में बनाये गए वेयर हाउस का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति एवं उनकी रख रखाव का जायज़ा लिया।

   


ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को हर महीने वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।


    इसी सम्बंध में उपायुक्त श्री यादव वेयर हाउस का निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा को सभी उपकरणों के रखरखाव से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए तथा प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को ससमय भेजने का निर्देश दिया ।


इस क्रम में उपायुक्त के अलावा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल एवं अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments