Translate

झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

नया परिसदन स्थित सभागार में झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति" की पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

   


 उक्त बैठक बोरियों विधायक सह अध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति लोबिन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।


      बैठक के दौरान श्री हेम्ब्रम ने विभागवार प्राप्त आवंटन की जानकारी ली एवं किन किन योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है इसकी जानकारी ली ।

      बैठक के दौरान उन्होंने विभागवार कार्यरत कर्मियों की सूची एवं रिक्त पदों की जानकारी ली ।

इसी क्रम में श्री हेम्ब्रम ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए ससमय धोती, लुंगी, साड़ी वितरण करने का निर्देश दिया।



     कौशल विकाश विभाग की समीक्षा करते हुए प्रखंडवार चल रहे ट्रैनिंग सेंटरों की जानकारी ली।

पथ निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए बचे हुए मुआवजा की जानकारी ली और लंबित मुआवजा को जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया एवं मिर्जाचौकी-बोआरीजोर पथ निर्माण की जानकारी प्राप्त की ।


      इसी क्रम में श्री हेम्ब्रम ने बारी बारी से विभागवार सारे विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे एवं ग्रामीणों को योजनाओं लाभ दिलाए ।



बैठक में अध्यक्ष के अलावे उपायुक्त राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज राहुल जी आनंद जी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी सविता सिंह एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे ।



Post a Comment

0 Comments