Translate

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संथाल परगना प्रमंडल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न।


दुमका चेम्म्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, दुमका।

************************          

 फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संथाल परगना प्रमंडल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न।

************************



फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2022 - 23 के लिये संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव रांची से आए हुए फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा चुनाव पदाधिकारी के देखरेख में अग्रसेन भवन दुमका में संपन्न हुआ। उम्मीदवार के रूप में प्रीतम गाड़िया और संजीत कुमार सिंह ने पूर्व में नामांकन किया था। मतदान प्रक्रिया सुबह 11:00 से शुरू हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक चला।


 चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार शर्मा ने प्रीतम गाडिया को संथाल परगना प्रमंडल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया। घोषणा होते ही उपस्थित सभी सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई और विजय प्रत्याशियों को फूल माले से लाद दिया गया और उपस्थित लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। मतदान करने वालों में संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और महागामा व्यवसाई संगठन के अध्यक्ष, सचिव एवं राज्य के सदस्यों ने भाग लिया। नवनिर्वाचित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रीतम गाङिया ने संबोधित करते हुए कहा आप सभी ने हम पर जिस विश्वास और भरोसा के साथ जिताया है आप सभी व्यवसायियों के साथ किसी भी तरह की समस्या हो मैं आप सबों के लिए हर हमेशा खड़ा रहूंगा और आपसी तालमेल के साथ काम करूंगा। चुनाव प्रक्रिया के बाद झारखंड फेडरेशन के अध्यक्ष - किशोर मंत्री के अध्यक्षता में पूरे संथाल परगना से विभिन्न जिला से आए हुए प्रतिनिधि एवं दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के सभी सदस्यों के साथ बैठक किया उपस्थित व्यवसायियों ने व्यवसाय से संबंधित अपनी अपनी समस्याओं को रखा। इसमें मुख्य रूप से नो एंट्री, लोडिंग यार्ड, कोल्ड स्टोरेज का ना होना, फूड टेस्टिंग लैब का ना होना, भूमि बैंक, बाजार समिति से जुड़ी समस्याएं, यातायात के साधन की कमी दुमका से देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, मद्रास तक रेल सेवाएं का ना होना दुमका हवाई अड्डे से हवाई सेवा का उपलब्ध ना होना, एवं विभिन्न समस्याओं को व्यवसायियों ने उठाया। झारखंड फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहां मैं और झारखंड फेडरेशन आप सभी छोटे बड़े व्यवसायियों के साथ है, व्यवसाय से कोई भी समस्या किसी भी तरह का हो तो राज्य स्तर पर विभिन्न कमिटि बनाया गया है, जिसका निष्पादन कमिटी के माध्यम से त्वरित गति से क्या जाता है, विशेषकर मध्यस्था कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे राज्य के किसी भी व्यवसायियों के कोई भी आपसी समस्या है, उसका समाधान तीव्र गति से किया जाता है। आप सभी को कोई भी समस्या हो हमारे बीच लाएं हम सभी मिलकर उसका निष्पादन करेंगे। और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे राज्य के सभी जिलों को जोड़ा जा रहा है जिस जिले में कोई भी समस्या हो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवसाई राज्य स्तर पर सीधा संपर्क कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं जिसका समाधान शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा। संबोधित करने वालों में फेडरेशन के राज्य उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राज्य सचिव - डॉक्टर अभिषेक रामाधीन, पूर्व अध्यक्ष - पवन कुमार शर्मा दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुस्ताक अली उर्फ खोखन दा, सचिव मनोज कुमार घोष, सियाराम घिरिया, पवन भालोटिया ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार भालोटिया ने किया। बैठक के उपरांत राज्य से आए हुए पदाधिकारी गन एवं दुमका चेंबर.के पदाधिकारी गण ने उपायुक्त आवास जाकर उपायुक्त से मिलकर व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसे उपायुक्त महोदय ने गंभीरता से सुना और उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया। मौके पर दुमका चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुस्ताक अली उर्फ खोखन दा, सचिव मनोज कुमार घोष, सियाराम घिरिया, संजय कुमार संजय कुमार संजय कुमार भालोटिया,अजीत दारूका, प्रवीण कुमार मेहरिया, सुनील कोठरीवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, रमण कुमार वर्मा ,संजय अग्रवाल, चंदन कुमार, पार्थ बनर्जी, संजीव कुमार कोठीवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, मोहित कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, अंकित के अलावा सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे।

        

       

Post a Comment

0 Comments