गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिले के बिजली घाट पर आज महा गंगा आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस क्रम बिजली घाट पर 2650 दिए जलाए गए साथ ही भजन संध्या के तहत मनभावन गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव, जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार, उपायुक्त विधायक राजमहल, सिविल जज धर्मेंद्र कुमार एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत कई गणमान्य ने पूजा अर्चना संपन्न की तथा गंगा आरती में सम्मिलित हुए।
इस गंगा आरती का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिजली घाट साहिबगंज में आयोजित इस गंगा आरती के साक्षी सैकड़ों लोग बने और गंगा आरती का आनंद लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला योजना पदाधिकारी सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी शिशिर पंडित, संदीप कुमार जिला, गंगा समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा डॉ रंजीत सिंह एवं अन्य लोगों के सहयोग से ही हो सका।





0 Comments