Translate

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण के तहत कार्यक्रम का आयोजन।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज • बरहेट प्रखण्ड के लबरी पंचायत,

• बरहरवा प्रखण्ड के पलासबोना एवं श्रीकुंड पंचायत, • उधवा प्रखण्ड के दक्षिण पियारपुर पंचायत, • बोरियो प्रखण्ड के बड़ा तौफिर पंचायत, • तालझारी प्रखण्ड के बड़ा दुर्गापुर पंचायत, • राजमहल प्रखण्ड के मोकिमपुर पंचायत में तथा नगर परिषद साहेबगंज अंतर्गत सिदो कान्हू स्टेडियम के समीप विवाह भवन में भी शिविर का आयोजन का किया गया।


      कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविरों में उक्त प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी साथी मौके पर ही कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इसके अलावा शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

     


शिविर के माध्यम से श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड, जरूरतमंदों के बीच धोती साड़ी कंबल, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया गया।


Post a Comment

0 Comments