Translate

झारखंड चैंबर के परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न

झारखंड चैंबर के परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न

______________________

संताल परगना के सभी तरह की व्यवसायिक समस्या का निवारण हेतु होगा प्रयास

--------------------------------------




रांची: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र 2022-23 के लिए संथाल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का पुनर्निर्वाचन रविवार को दुमका जिले में संपन्न हुआ। दो प्रत्याशियों के बीच कुल 18 मत पड़े। 15 वोट प्रीतम गाड़िया और 3 वोट संजीत कुमार सिंह को मिले। सर्वाधिक मत मिलने के आधार पर प्रीतम गाड़िया को संथाल परगना प्रमंडल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित करने की घोषणा चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने की। विदित हो कि 10 एवं 11 सितम्बर को चैम्बर भवन, रांची में संपन्न हुए चुनाव में संथाल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव अपरिहार्य कारणों से रद्द किया गया था।

उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रितम गाडिया ने कहा की सभी व्यवसायीयों के स्नेह से यह जीत मिली है,और वह संताल परगना के व्यवसायिक हितों के लिये सड़क पर भी उतरना पड़े तो वो गुरेज नही करेगे।व्यवसायिक समस्याओं का समाधान उनके कार्यकाल मे अवश्य किया जायेगा।

चुनाव मे संताल परगना से गोड्डा ,महागामा, दुमका,जामताड़ा, पाकुड़, के मतदाताओं ने वोटिंग मे हिस्सा लिया।

दुमका के चुनाव मे झारखण्ड चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष किशौर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव डॉ अभिषेक रामादीन, चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा, एवं महगामा से राजेश टिबड़ेवाल,साहेबगंज से मोहित बेगराजका,अंकित केजरीवाल, पाकुड़ से संजय खत्री, जामताड़ा से संजय अग्रवाल, दुमका से मुस्ताक अली,मनोज घोष गोड्डा के शेषमणी पांडे,दिपक अग्रवाल, संतोष सिंह,प्रितेश नंदन,धर्मेंद्र गुप्ता के साथ गोड्डा और दुमका चेंबर के सदस्यों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments