गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी के कायवाही करने को लेकर महागठबंधन कि सरकार ने शनिवार को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुवे केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया हैं।
धरना करते महागठबंधन के कार्यकर्ता
उक्त धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जेएमएम जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ के खिलाफ जम कर नारे बाजी कि गई। धरना प्रदर्शन के दौरान महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान जेएमएम जिला जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने भाजपा पर वार करते हुवे कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा नेतृत्व वाली सरकार द्वारा षड्यंत्र रच कर केंद्र के एजेंसियों का दुरुपयोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र के जितने भी एजेंसी हैं उसका दुरुपयोग कर रहे हैं चाहे वह ईडी हो सीबीआई हो या अन्य कोई एजेंसी हो सब मिलकर हमारे घटक दल के नेता विधायक को मुख्यमंत्री को परेशान कर रहे हैं यह लोग इसलिए परेशान कर रहे हैं कि यहां के मुख्यमंत्री की छवि खराब हो जाऐ। मौके पर दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments