Translate

आज दिनांक 17 6 2022 को महागामा अनुमंडल परिसर में एसडीओ भुमानिया साहब के अध्यक्षता में राजनीतिक दल की बैठक किया गया

आज दिनांक 17 6 2022 को महागामा अनुमंडल परिसर में एसडीओ भुमानिया साहब के अध्यक्षता में राजनीतिक दल की बैठक किया गया इस बैठक में एसडीओ साहब ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट के संशोधन कराया जाएगा इसमें 18 साल की उम्र का जो भी लड़के लड़कियां हो नाम जोड़ा जाएगा जिसका भी नाम छूटा हुआ है वह अपना नाम बी एल ओ द्वारा हरेक पंचायत से गांव में जाकर नाम जुड़ेंगे और जिनका भी वोटर लिस्ट में फोटो चेंजिंग किया गया है वह भी सुधार किया जाएगा और साथ ही साथ जो भी पुराने लोगों का वोटर लिस्ट दूसरे क्षेत्र में चले गए हैं वह पुनः आवेदन देकर अपना नाम महागामा प्रखंड में कराएं और जोड़ने का या वोटर लिस्ट में नाम गलत हो उसको सुधारने का ऑनलाइन करें  बी एल ओ से मिलकर अपना नाम को सुधारें फोटो को सुधारें इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अनुमंडल दंडाधिकारी एजाज साहब अनुमंडल बड़ाबाबू संजय सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रहीम अंसारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान काजी सीपीआई अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर अंसारी अशोक साह विधायक प्रतिनिधि बिपिन बिहारी सिंह इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments