■ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार आज दिनांक 21जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय बोकारो परिसर स्थित न्याय सदन में योग शिविर का आयोजन किया गया
================================
बोकारो :-झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार आज दिनांक 21जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय बोकारो परिसर स्थित न्याय सदन में योग शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय बोकारो श्री अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, बोकारो श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय, बोकारो श्री राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश - चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो श्रीमति लूसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री नीमा रंजना लकड़ा एवं विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, पी०एल०वी०गण उपस्थित थे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, सुश्री निभा रंजन लकड़ा ने बताया की योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय बोकारो के अलावे व्यवहार न्यायालय बेरमो स्थित तेनुघाट एवं जिले के विभिन्न विधिक सेवा केन्द्रों में योग दिवस का आयोजन करते हुये उपस्थित व्यक्तियों को योगाभ्यास प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखण्डो के विधिक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आमजन को योग से होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए योग के प्रति जागरूक फैलायी जा रही है।


0 Comments