*लातेहार*– आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बरवईया, में जान्हों बिरसा मुंडा आवासीय विद्यालय के मैदान में 21जून 2023को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कराया गया जिसमें *आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी *डॉ. पंकज रंजन* के द्वारा योग शिविर लगाया गया जिसमें योग प्रशिक्षक नवनीत कुमार साहू एवम शिक्षिका निति नीमा कुजुर द्वारा योग सिखाया गया। जिसमें कहा गया कि हमारी प्राकृतिक से जुड़ा हुआ योग धरोहर है योग करने से हमारे शरीर की सारी बीमारियां दूर होती है और योग 5000 वर्षों पुरानी पद्धति है जीवन में हमें योग अपनाने की जरूरत है योग करने से हमें हर रोग की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और शरीर स्वस्थ रहेंगे हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग करें, स्वस्थ रहे, आयु बढ़ाए! जिसमें योगा कर रहे हमारे बरवईया पिकेट प्रभारी देवचंद हांसदा, बागेश्वर टूडू एवम बिरसा मुंडा आवासीय विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां और ग्रामीण लोग ने भी योगा किए!
0 Comments