विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित 34 वे प्रांतीय खो खो खेलकूद तथा कुश्ती प्रतियोगिता में गिरिडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 2 छात्रों ने पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
मो० शबा की रिपोर्ट
विद्या विकास समिति,झारखंड द्वारा संपन्न 34 वाँ प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो खेल कूद समारोह, तिलैया में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के भैया बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो पदक विद्यालय के खाते कर लिए।प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।समारोह में अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और अंडर 14 बालिका वर्ग कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। खेल प्रशिक्षक अनिता कुमारी एवं प्रसून सिंह के कुशल नेतृत्व और उचित मार्गदर्शन के साथ साथ भैया बहनों के अथक प्रयास के कारण यह संभव हो पाया है। कहा कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने फारबिसगंज बिहार प्रस्थान करेंगे हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे भैया बहन क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के साथ-साथ प्रांतीय समिति का नाम रोशन करेंगे। मौके पर प्रबंध कारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार ने विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।


0 Comments