Translate

नई शिक्षा नीति के कारण प्रदेश के 62 अंगी भूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की शिक्षा समाप्त होने को लेकर कार्यरत शिक्षक कर्मियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा।

 नई शिक्षा नीति के कारण प्रदेश के 62 अंगी भूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की शिक्षा समाप्त होने को लेकर कार्यरत शिक्षक कर्मियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

झारखंड के 62 अंगीभूत महाविद्यालयों से इन दिनों इंटरमीडिएट की पढ़ाई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के लगने की वजह से रोक दी गई है। जिस वजह से लगभग 5000 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी पूर्णरूपेण बेरोजगार हो गए हैं।इसी क्रम में आरके महिला कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का एक शिष्टमंडल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी और शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से मिलकर अपनी समस्या को रखी। इस शिष्टमंडल में प्रो संगीता सिंह, प्रो पूनम कुमारी, प्रो सुप्रिया कुमारी, प्रो अर्चना उपाध्याय, प्रो महेश अमन, आकाश कुमार और पवन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। दोनों ने संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की सहमति प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments