गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ दीपक बगैड़िया के जन्म दिवस के अवसर पर नवजीवन नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मो० शबा की रिपोर्ट
आज दिनांक 23/6/2023 दिन शुक्रवार को स्व० दीपक कुमार बगेड़िया जी कि 69 वे जन्मदिन के अवसर पर नवजीवन नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नवजीवन नर्सिग होम से अभिषेक बगेड़िया स्वाति बगेड़िया, आयुष बगेड़िया, निहारिका बगेड़िया के साथ - साथ SVEPCL के कर्मियों ने रक्त दान किया | जिसमे 15 यूनिट हुआ, नर्सिंग होम के स्टाफ उज्ज्वल सिद्धार्थ, दिलशाद, गणेश, भवानी, पिंटू ब्लड बैंक सदर हास्पिटल के तरफ से प्रभारी डा सोहेल अंसारी, सरिता सिन्हा, मुबारक अंसारी, संजीत सिंह का विशेष योगदान रहा | इसके अलावा मदन लाल विश्वकर्मा, परमजीत सिंह भी उपस्थित रहे |


0 Comments