Translate

मोबाईल स्नेचिंग के आरोपी को पुलिस ने दो दिनों में किया गिफ्तार

 

रांची :मोबाईल स्नेचिंग के आरोपी को पुलिस ने दो दिनों में किया गिफ्तार , चोरी के मोबाईल बरामद रांची : दिनांक 16 जून को शाम में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानन्द चौक, कर्तिक उराँव चौक एवं पटेल पार्क के पास लगातार तीन मोबाईल स्नेचिंग के मामले में तीनों घटना के पीडितों के द्वारा इस संबंध में लिखित आवेदन दिये जाने पर उक्त घटना के अनुसंधान तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुन्दाग ओपी क्षेत्र से आरोपी 20 वर्ष के सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेह पर उक्त तीनों घटनाओं में छिनताई किया गया मोबाईल के साथ कुल पाँच मोबाईल तथा घटना में उपयोग किया गया मोटर साईकिल बरामद किया गया। इसके अलावा अभियुक्त सुधीर कुमार के सहयोगी एक किशोर को निरूद्ध किया गया है जिसके पास से तीन अन्य मोबाईल बरामद किया गया है।

खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments