झारखंड/ साहेबगंज @Gopalsh93408187
वर्षों से अपेक्षित बरहरवा रेल फाटक से लोगों को आखिरकार निजात मिल ही गया। दशकों से चली आ रही रेल फाटक के जाम से निजात की उम्मीद तो लोगों ने छोड़ ही दी थी क्योंकि किसी ने भी आज तक इसके बाई- पास की दिशा में कोई कार्य नहीं किया परंतु नगर पंचायत की एक पहल ने आज दशकों से चली आ रही समस्या का निदान हो ही गया। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बरहरवा रेल फाटक में लगने वाले जाम का वैकल्पिक बाई - पास मार्ग का नारियल फोड़ एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. जिससे बरहरवा वासियों को कहीं न कहीं एक बड़ी राहत दिलाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की गई।
बाई- पास का उद्घाटन करते मंत्री
इस उद्घाटन के दौरान मंत्री ने कहा कि दशकों से चली आ रही बरहरवा वासियों की मांग थी कि बरहरवा रेल फाटक में लगने वाली जाम की समस्या के निदान हेतु एक बाईपास हो और आज उक्त समस्या के निदान हेतु वैकल्पिक बाई- पास का निर्माण होने से कहीं ना कहीं बरहरवा के वासियों को एक बड़ी राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। साथ ही उक्त निर्माण स्थल पर मेरे द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को रात्रि के वक्त उचित लाइट की व्यवस्था कराने को भी कहा गया है जिसे एक सप्ताह के भीतर अवस्था कर दिया जाएगा।
इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने उद्घाटन करते हुए नवनिर्मित बाई - पास से एम्बुलेंस चलवा कर पार करवाया।
इस दौरान मंत्री के अलावा बरकत खान, नगर अध्यक्ष श्यामल दास, नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, अशोक दास, कार्यपालक पदाधिकारी, निताई सरकार, नावेद अंजुम, नगर वार्ड मेंबर्स, नगर के बुद्धिजीवी सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री का बयान



0 Comments