Translate

हर घर हर आंगन" थीम के तहत योग दिवस मनाया जायेगा


 

*आगामी 21 जून 2023 "नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह" के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।*



21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर आज दिनांक 18-06-2023 को अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा  जेसी विनीता केरकेट्टा के कार्यालय प्रकोष्ठ में  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, गोड्डा ने सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जानकारी देते हुए इसे बड़े स्तर पर गोड्डा जिला में मनाने की जानकारी दिया, उन्होंने बताया कि जिला स्तर से लेकर सभी प्रखंड / पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। "हर घर हर आंगन" थीम के तहत अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा  जेसी विनीता केरकेट्टा द्वारा जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर योगा दिवस मनाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान, गोड्डा के मैदान में प्रातः 7:00 बजे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उस कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई समेत अन्य तैयारियों को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने 20 जून को  प्रातः 6:00 बजे  जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं स्कूल, कॉलेज के छात्र- छात्राओं के द्वारा भव्य प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन पुराना समाहरणालय से रोहतारा चौक एवं पुनः रोहतारा चौक से पुराना समाहरणालय तक प्रभात फेरी कार्यक्रम सुनिश्चित करने का निर्देश  पदाधिकारियों को दिया ताकि इस प्रभात फेरी के माध्यम से जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जागरूकता फैले एवं योग दिवस के मौके पर आने वाले लोगों को डिहाइड्रेशन जैसी समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए ओ०आर०एस, पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया। अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी स्थानीय गांधी मैदान, गोड्डा आए और इस योग शिविर का लाभ उठाएं।



इस दौरान  उपरोक्त के अलावा जिला नजारत   नागेश्वर साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोड्डा  रोशन कुमार, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा, अध्यक्ष, पतंजलि योगपीठ समिति, सभी खेलों के अध्यक्ष, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments