गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक डा यू सहाय की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ पी सहाय द्वारा बृहद पैमाने पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मो० शबा की रिपोर्ट
डॉ यू सहाय की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ पी सहाय द्वारा मुस्लिम बाजार स्थित उनके क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता सहाय एवं डॉक्टर पी सहाय द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया और यथासंभव मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई । लिक्विड प्रोफाइल, ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, एक्सरे यह टेस्ट भी मरीजों का मुफ्त में किया गया। इस शिविर में करीबन 150 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में डॉ यू सहाय का समस्त परिवार उपस्थित रहा। स्वर्गीय पूजनीय डॉ यू सहाय के साथ काम करने वाले कम्पाउन्डर नन्द किशोर, सन्तोष राम, विनोद कुमार साहू आदि का सराहनीय प्रयास और सहयोग रहा।


0 Comments