Translate

तेनुघाट में अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद की अगुवाई में शोक सभा आयोजित की गई |

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट में अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद की अगुवाई में शोक सभा आयोजित की गई | शोक सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी एवं अधिवक्ता कुंदन कुमार सिन्हा की माता साधना सिन्हा का निधन मंगलवार की रात्रि हो गया था | जो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी | जिन का इलाज कराया जा रहा था | मंगलवार की शाम अचानक तबीयत खराब हुई तो उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले जाया गया जहां से उन्हें गोमिया रेफर किया गया | इलाज के दौरान गोमिया में उनकी मृत्यु हो गई | इनकी मृत्यु से तेनुघाट के लोगों में काफी शौक व्याप्त है | दिवंगत साधना सिन्हा काफी मिलनसार महिला थी | वह हमेशा लोगों से घुलमिल कर रहती थी | दिवंगत साधना सिन्हा अपने पीछे अपने पति, दो पुत्र, दो पुत्री, नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है | शोकसभा में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की | शोक सभा में रमेंद्रकुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, अर्जुन सिंह, रविंद्र नाथ बोस, विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, संतोष कटरियार, सुनील कुमार, प्रताप कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, संजय कुमार सिंह, बिरेंद्र प्रसाद, अजय अम्बस्ट, मंटू राम, अजय कुमार, अशोक साहू सहित कई लोग मौजूद थे |

Post a Comment

0 Comments