*शिकारीपाड़ा दुमका*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड के अंतर्गत छोटा चापुड़िया तेज आंधी के कारण दो परिवार का वृक्ष गिरने से घर हुई छतिग्रस्त। बाल - बाल बचे लोग आंधी तूफानों के कारण वृक्ष गिरने से कई घंटों तक यातायात बाधित रहे। जहां स्थानीय शिकारीपाड़ा प्रखंड प्रशासन व मुखिया ने वृक्ष को काटकर यातायात बाधित से मुक्त किया।
इसके साथ काजलादहा आंधी तेज हवा के कारण कई घरों पर काफी नुकसान देखने को मिल रहा है जहां स्थानीय मुखिया व तुरंत घटना स्थल में पहुंच कर विष्णु संदेश आई न्यूज़ के मीडिया प्रभारी द्वारा जायजा लेने पर लगभग कई परिवार दुख एवं समस्या नुकसान जाहिर किया।


0 Comments