Translate

गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा शराब तस्करो के विरोध कड़ी कार्रवाई

गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा शराब तस्करो के विरोध कड़ी कार्रवाई 


 संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक- 22.06.2023 को:-

01. टिकारी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुन्ना कुमार,  बसंता खैधरी,  निसुरपुर, थाना टिकारी, जिला गया को 10 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टिकारी, थाना काण्ड संख्या 387/23, दिनांक 22.06.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02. फतेहपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अनिल यादव,  स्व0 अमृत यादव,  धरहरा खुर्द, थाना फतेहपुर,  जिला गया को 100 ली0 देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 453/23, दिनांक 22.06.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments