Translate

अपराध की योजना बना रहे लोगों को पुलिस ने हथियार समेत काबू किया।

अपराध की योजना बना रहे लोगों को पुलिस ने हथियार समेत काबू किया। 

बीते रविवार को करीब 3.20 बजे गुप्त सुचना के आधार पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खण्डोली पार्क के पास उजला एवं लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार कुल तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को हथियार के साथ घुमते हुए देखा गया है। इस सुचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई । जिसके बाद अवगत कराते हुए सन्हा अंकित किया गया तथा जाँच एवं छापामारी शुरू कर दी गई। छापामारी के क्रम में रविवार शाम में छिनतई करने की योजना बना रहे अपराधी आसिफ अंसारी, सलामत असारी दोनो ग्राम फुलजोरी, थाना गाण्डेय को गिरफ्तार किया गया । दो अपराधी खण्डोली पर्यटन स्थल के समिप पहाड़ी के पास थे जहाँ पुलिस जवानों के द्वारा दोनो अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तथा तलाशी लेने पर प्रतिबंधित पिस्टल एवं गोली बरामद किया गया। वही अन्य अपराधी छोटू असारी उर्फ फारूख अंसारी पिता लियाकत अंसारी ग्राम फुलजोरी थाना गाण्डेय भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments