Translate

बकरीद पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

 बकरीद पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

       

*समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आगामी बकरीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।*

*★ इस क्रम में पूर्व की कार्रवाई को पढ़ते हुए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए इसमें मुख्य रूप से सभी थाना प्रभारी को 27 जून तक अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। वही सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने एवं टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट तस्वीर आदि साझा करते हुए दिखे तो सुसंगत धाराओं के तहत उन एडमिन पर तत्काल कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस बीच संबंधित थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में पूर्व के वर्षों में बकरीद पर्व के अवसर पर किसी प्रकार की कोई घटना आदि हुई हो इसकी जानकारी दी गई जबकि संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इसमें विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

*★बैठक के दौरान संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर 107 एवं अन्य धाराओं के तहत करवाई करना सुनिश्चित करें।
इस क्रम में अग्निशमन पदाधिकारी को सभी अग्निशमन यंत्रों को अलर्ट मोड में रखने, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध तथा जहरीली शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध छापामारी करने, समय-समय पर जिला नियंत्रण कक्ष में अपने क्षेत्रों में खैरियत प्रतिवेदन देने, संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर निगरानी करने आदि का भी निर्देश दिया गया।

*★ बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी थाना प्रभारियों से उनकी उनके क्षेत्रों में कोई समस्या हो इसके विषय में जानकारी ली तथा कहा कि सभी को समय पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बूचड़खाने में प्रतिबंधित मांस को लेकर आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ0 राम देव पासवान,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला उत्पाद अधीक्षक, जिले के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अग्निशमन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
       

Post a Comment

0 Comments