मुद्रा लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से ही चैम्बर भवन में प्रारंभ है। हर दिन कई आवेदक चैम्बर भवन में आकर लोन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर रहें हैं। मंगलवार को भी कई महिला आवेदक चैम्बर भवन पहुंचे तथा चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री से मुद्रा लोन एवं इसकी प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी ली। आवेदकों की बढ़ती मांग को देखते हुए आवेदन फॉर्म वितरित करने की तिथि विस्तारित कर दी गई है। अब प्रथम चरण में शनिवार तक आवेदन फॉर्म चैम्बर भवन से लिया जा सकता है। शनिवार तक प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद आवेदकों को लोन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने लोगों से चैम्बर द्वारा दिए जा रहे इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
मौके पर चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री, प्रवक्ता ज्योति कुमारी के अलावा माला कूजुर, लिली तिर्की, इन्द्रमणि तिग्गा, रौशनी खलखो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
-
*डॉ अभिषेक रामाधीन* *ज्योति कुमारी* महासचिव प्रवक्ता
-----------------
सभी प्रेस को प्रकाशनार्थ प्रेषित।


0 Comments