*सभी चौक चौराहों, धार्मिक स्थल एवं संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त रखें।*
*जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के होटलों-ढाबों में औचक छापेमारी करें।*
*अवैध शराब की बिक्री पर विशेष ध्यान रखें।*
उपायुक्त, गोड्डा
*किसी भी तरह की प्रतिबंधित मांस की बिक्री की सूचना का मामला ना आए।*
*सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें।*
पुलिस अधीक्षक, गोड्डा
आज दिनांक 22-06-2023 को देर संध्या उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी बकरीद पर्व एवं हूल दिवस को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
★ इस क्रम में पूर्व की कार्रवाई को पढ़ते हुए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए इसमें मुख्य रूप से सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। वही सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने एवं टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट तस्वीर आदि साझा करते हुए दिखे तो सुसंगत धाराओं के तहत उन एडमिन पर तत्काल कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस बीच संबंधित थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में पूर्व के वर्षों में बकरीद पर्व के अवसर पर किसी प्रकार की कोई घटना आदि हुई हो इसकी जानकारी दी गई जबकि संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इसमें विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
★ बैठक के दौरान संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर 107 एवं अन्य धाराओं के तहत करवाई करना सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया।
इस क्रम में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध तथा जहरीली शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध छापामारी एवं निगरानी करने आदि का भी निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद थे।


0 Comments