Translate

ओलंपिक दिवस के अवसर पर मोगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी मैं एक समारोह का आयोजन किया गया

ओलंपिक दिवस के अवसर पर मोगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी मैं एक समारोह का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह के एडिशनल कलेक्टर उत्कर्ष कुमार तथा मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया रहे मौजूद

मो० शबा की रिपोर्ट 

ओलंपिक दिवस को लेकर गिरिडीह में स्थित मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह के एडिशनल कलेक्टर आईएएस उत्कर्ष कुमार तथा मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया मौजूद रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर उत्कर्ष कुमार को मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया के हाथों बुके और मेंमंटो प्रदान कर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया | इस मौके पर अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड के विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा एक प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया | जिसे अतिथियों ने काफी सराहा | इस मौके पर पिछले दिनों मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में वहां पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर सम्मानित भी किया गया | वही इस मौके पर 14 बच्चों का एडमिशन कार्ड का वितरण भी किया गया | अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर उत्कर्ष कुमार ने कहा कि उनकी यह खुशनसीबी है बच्चों को इतना बढ़िया प्लेटफार्म मिला है | इसलिए वे पूरी मेहनत करें और बेहतर खिलाड़ी बने | वही मौके पर डॉ मोंगिया ने उपस्थित मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर धन्यवाद दिया तथा कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि यहां से निकले बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन करें | इसके लिए वे पूरी तरह से कृत संकल्प है | मौके पर अकादमी के कोच जयदीप घोष ने कहा कि आज ही के दिन ओलंपिक समिति का गठन हुआ था | मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड की डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया, मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी के सदस्य नागेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अभय कुमार, सनी शर्मा, आदिल सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे |

Post a Comment

0 Comments