Translate

जिला परिषद के सामान्य बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय ,दिए गए आवश्यक जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई।

जिला परिषद के सामान्य बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय ,दिए गए आवश्यक जिला परिषद कार्यालय के सभागार में  जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई।                             यह बैठक जिला परिषद के माननीय अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में महागामा  विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह मौजूद रही।बैठक में उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्य एवं जन प्रतिनिधियों का अभिवादन हुआ एवं मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।,
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग ,शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं वन विभाग के स्तर से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डॉक्टरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। उक्त बैठक के दौरान जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदया से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु आग्रह किया गया साथ ही साथ शिक्षण सामग्रियों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां ना हो इसलिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बिजली विभाग के की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा बिजली के तारों को बदलने एवं विद्युत विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग में गलत बिजली बिल देने को लेकर  पंचायतवार सेमिनार लगाकर सुधार करने के  निर्देश दिए गए वही जिले में  पेयजल संकट को देखते हुए युद्ध स्तर पर चापानलों की मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि  जिले में चापानलों की मरम्मती कराया जा रहा है, ताकि पेयजल की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उक्त बैठक के दौरान जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा शिक्षा ,स्वास्थ्य,पेयजल ,कृषि, सहित विभिन्न विभागों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।

मौके पर बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा , माननीय विधायक के प्रतिनिधिगण, जिला परिषद सदस्य पूर्णकला देवी, श्रीमती पूनम देवी, श्री राघवेन्द्र सिंह, मो0 अरशद वहाब, श्रीमती रंजना कुमारी, सहित अन्य सदस्यगण  उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments