Translate

टिकारी अंचलाधिकारी आदेश के बावजूद अभी तक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया

टिकारी अंचलाधिकारी आदेश के बावजूद अभी तक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया




गया,टेकारी अंचलधिकारी के आदेश के द्वारा  अवैध तरीके से की गई ग्राम दरियापुर मे अतिक्रमण जमीन को मुक्त नहीं कराया जा सका और उल्टा गांव वालों को ही झूठा केस में फंसाने को धमकी दिया जा रहा जिसका अतिक्रमण बाद संख्या 3/21-22 एवं 19/21-22 के अंतर्गत मौजा दरियापुर  टेपा थाना  नंबर 326 मे खाता संख्या 507 खेसरा संख्या2780 रकबा3.32 डिसमिल  किस्म  भूमि रास्ता अनाबाद सर्वसाधारण खाते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने हेतु ग्रामीणों के द्वारा दिनांक 13 /7/ 2022 को  आरक्षी बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनिधि गई थी परंतु अतिक्रमणकारियों एवं आवेदक के बीच समझौता अनुसार अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु दिनांक 28,7/2022 तक स्वयं लोक भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा निर्धारित तिथि तक लोक भूमि का अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया उल्टा अतिक्रमणकारियों ने आवेदक और ग्रामीणों के ऊपर झूठा आरोप लगाया कि हम लोगों को डराया धमकाया जा रहा है और उल्टा झूठा केस में फंसाया गया ग्रामीणों ने बताया कि हमें डर है कि उल्टा झूठा केस में फसाया न जा सके पीड़ित ग्रामीणों ने प्रेस वार्ता कर  जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करा जाए

Post a Comment

0 Comments