Translate

तेनुघाट जेल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक दीपक महतो के द्वारा तेनुघाट जेल के बंधुओं को योग कराया गया |

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट -- तेनुघाट जेल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक दीपक महतो के द्वारा तेनुघाट जेल के बंधुओं को योग कराया गया | इस अवसर पर श्री दीपक महतो ने जेल में बंदियों को कई तरह की योगा का अभ्यास कराया | और बताया कि योग करके आप स्वस्थ और निरोग रह सकते हैं, इसलिए प्रतिदिन योगाभ्यास बहुत जरूरी है | आज के समय में सभी व्यक्तियों को योग करने से काफी फायदा पहुंचता है| जेलर नीरज कुमार ने बताया कि योग करके सभी बंदी काफी खुश नजर आ रहे थे | जेल में वैसे तो अक्सर बंदियों को योगा करवाया जाता है | योग हमारे जीवन में हमेशा से ही फायदेमंद होता है | पुराने समय से लोग योग कर रहे हैं और हमेशा स्वस्थ रहते थे आज हमें भी फिर से योगा पर ध्यान देना होगा और अपने शरीर को स्वस्थ रखना होगा | इस मौके पर विजय कुमार सहित जेल के सभी बंदी मौजूद थे |

Post a Comment

0 Comments