वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा लगातार कसा जा रहा हैं अपराधियों पर शिकंजा
गया सें राजेश कुमार मिश्रा कि रिपोर्ट
गया, दिनाँक 3/02/2023 को कोंच थाना अंतर्गत पथनिर्माण कार्य कर रहे आवेदक के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ग्रामीण कार्य प्रमंडल, टेकारी सें कोंच थाना अंतर्गत कोंच नहर सें खैरा पुल का निर्माण चल रहा है, निर्माण कार्य मे लगे मुंशी को धमकी और डराने जैसी धमकी भरा पत्र और लेवि कि मांग किया गया तथा मोबाइल पर भीं लगातार धमकाया जाने लगा और माफिया के द्वारा बोला जाने लगा अगर रंगदारी दिया तो इसका अंजाम बहुत ख़राब होगा इससे सम्बंधित कोंच थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कि गई जिसका कांड संख्या 57/23 दिनाँक 03/02/23 को दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कि गई वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार कुख्यात अपराधियों से संबंधित कांडो सम्मिलित गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया गया, इस क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 16/06/23 को कोंच थाना अध्यक्ष के द्वारा कुख्यात अपराधी मनोज यादव, पिता हरदेव यादव ग्राम खैरा थाना कोंच जिला गया को गिरफ्तार कर लता कार्रवाई की जा रही है वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध कर्मी पूर्व में भी कई अपराधिक / रंगदारी/ मामलों में शामिल रहा है एवं गंभीर मामलों में वांछित/ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है


0 Comments