Translate

*इलाज के अभाव में सहायक अध्यापक का निधन*

*इलाज के अभाव में सहायक अध्यापक का निधन* 


 *शिकारीपाड़ा*
आज दिनांक 17 जून 2023 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अस्ताकांदर के सहायक अध्यापक चुंडा सोरेन 47 वर्ष का सुबह 8:00 बजे अपने घर अस्ताकंदर में निधन हो गया। चुंडा सोरेन पिछले 1 वर्ष से  कैंसर से पीड़ित थे आर्थिक तंगी के कारण उनका बेहतर इलाज नहीं हो सका जिसमें उसकी मौत हो गई एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मृत शिक्षक के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ और भावभीनी श्रद्धांजलि दी शिक्षकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट तक का मौन रखा जिला उपाध्यक्ष श्री अब्दुल रकीब ने बताया बहुत ही दुख की बात है सरकारी सेवा में रहते हुए भी इलाज के अभाव में मौत हो गई। चुंडा सोरेन अपने पीछे अपनी पत्नी विमला हंसदा 37 वर्ष दो पुत्री शीला सोरेन 22 वर्ष,
 रीना सोरेन 18 वर्ष,
 एवं 1 पुत्र विक्रम सोरेन 15 वर्ष, छोड़ कर गए उसके परिवार में कमाने वाला मात्र हुए खुद थे अब बच्चों का जीवन यापन बहुत कठिन होगा। इनके संघ सरकार से पुत्र को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी और 10 लाख की मुआवजा राशि की मांग करती है। वही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री अमिताभ झा ने भी चुंडा सोरेन के निधन पर गहरी दुख व्यक्त किया है। आज मुख्य रूप से तापस मंडल, रंजीत मंडल, सुजीत मंडल, सुशील किस्कू, प्रकाश हंसदा, पतराज सोरेन, सरस्वती बास्की, तन्मय मंडल आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments