कथारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑफिसर्स क्लब, कथारा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का प्रारंभ कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रजवल्लित करके किया गया | मंच का संचालन श्री चन्दन कुमार, उप प्रबंधक (सामुदायिक विकास), कथारा के द्वारा किया गया| श्री राकेश कुमार, प्रबंधक (खनन) के द्वारा सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया| योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत 21 योग आसन का अभ्यास किया गया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री बसंत कुमार साहू , परियोजना पदाधिकारी (कथारा कोलियरी) , श्री अनिल कुमार तिवारी, परियोजना पदाधिकारी (स्वांग – गोबिंदपुर), श्री जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री मेघ नारायण राम, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी, कथारा एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचरियों ने भाग लिया|


0 Comments