Translate

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में आत्म निर्भरता व प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के लिए चिंतन और कार्यवाही ( RAISE ) फेज -२ बैठक का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई।

■ सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में आत्म निर्भरता व प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के लिए चिंतन और कार्यवाही ( RAISE ) फेज -२ बैठक का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई।

================================

बोकारो :- आज दिनांक 24 जून, 2023 को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में आत्म निर्भरता व प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के लिए चिंतन और कार्यवाही ( RAISE ) फेज -२ बैठक का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी स्वस्थ्य केन्द्रो के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम हेतु राजनैतिक तथा वित्तीय प्रतिबद्धता, क्षमता हस्तांतरण, TCI प्रमाणिक दृष्टिकोणों का संस्थागतिकरण और परिवार नियोजन के प्रति बेहतर दृष्टिकोण और व्यवहार के माध्यम से प्रभाव की निरंतरता के अंतर्गत चर्चा की गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं में गहन चिकित्सा इकाई, पीआईसीयू, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरण और सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। इन सुविधाओं की आवश्यकता पर आम नागरिकों को इनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिये चिकित्सा उपकरणों का क्रियाशील रहना जरूरी है।

बैठक के दौरान अर्बन नोडल पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह, डॉ मिलन (MO Dhori ), DPM प्रदीप कुमार, DDM कंचन कुमारी, RCQA - मधुमिता प्रभा, DAM-अमित कुमार सिन्हा, STT बोकारो, विश्वरंजन, मंजरूर रहमान खान, सैफुला अंसारी, साबिर अनवर, पवन कुमार श्रीवास्तव, पूनम कुमारी और अभिषेक कुमार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments