पहले ही दिन में गिरिडीह को 10 पदक मिला।
गिरिडीह --- झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में रामगढ़ जिला के पटेल चौक नजदीक स्टेडियम में झारखंड जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड राज्य से 20 जिला के जूडो प्रतिभागी भाग लिया इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के एन त्रिपाठी एवं झारखंड जूडो संघ के महासचिव परीक्षित तिवारी एवं रामगढ़ जिला के डीसी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के जीगारो कानो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर के प्रतियोगिता का शुरुआत किया । इस प्रतियोगिता में गिरिडीह के जूडो खिलाड़ी पहले दिन में 10 पदक जीतने में कामयाब रहे । वहीं पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के जूडो खिलाड़ी खुशाली वर्मा ने सिलवर मेडल और मॉडर्न मार्शल आर्ट एकेडमी के छात्र समीर अंसारी, सागर रजक, कनिका कीर्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया और गिरिडीह का नाम रोशन किया । वहीं पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र पीर्यांशु कुमार, अजमल आलम, कुंदन महतो ने मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे । इसका जानकारी गिरिडीह जिला जूडो संघ के महासचिव सेंसेई उज्जवल सिंह ने दिया । इस सफलता के लिए टीम कोच अगिया खातून, टीम लीडर लक्की बेबी और घनश्याम रजक को, गिरिडीह जिला जूडो के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ऋषि सिंह सलूजा, विजय सिंह, पैटर्न चुनु कांत,
गुणवंत सिंह ने सभी दिल से अग्रिम शुभकामनाएं दिया । वही सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा एवं रमनप्रीत राजनेता दास ने बताया कि आने वाले समय में जूडो जैसे खेल को अपने स्कूल में और इस सुचारू रूप से करवाया जाएगा ताकि बच्चे इसमें और बेहतर कर सके और स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम पूरा राष्ट्र भर में कर सके । जोरावर सिंह सलूजा ने यह भी बताया कि आने वाले सितंबर माह में जिला स्तरीय जुड़वा प्रतियोगिता का शानदार आयोजन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में किया जाएगा ।


0 Comments