Translate

12 अगस्त, 2023 को एसडीओ चास द्वारा House 2 House Verification का स्थलीय जांच किया गया

■ आज दिनांक 12 अगस्त, 2023 को एसडीओ चास द्वारा House 2 House Verification का स्थलीय जांच किया गया

■ 17 अगस्त, 2023 को ECI की टीम के द्वारा सर्वे किया जाना

================================

बोकारो :-आज दिनांक 11 अगस्त, 2023 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36-बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा मतदान केन्द्र संख्या 23 से 28 तकके बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षको के साथ (मतदान केन्द्र भवन - Utkramit Madhya Vidyalaya) क्षेत्र का House 2 House Verification का स्थलीय जांच किया गया । साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्टीकर को घर-घर में लगाया गया।

विदित हो कि 17 अगस्त, 2023 को ECI की टीम के द्वारा सर्वे किया जाना है।

Post a Comment

0 Comments