गांडेय पुलिस ने एक साइबर अपराधी को 14 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया अन्य अभियुक्तों के लिए की जा रही छापामारी।
गिरिडीह ---- पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी गिरिडीह दीपक शर्मा तथा एसडीपीओ गिरिडीह अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार गांडेय थाना की पुलिस ने क्षेत्र के पहाड़ी पर साइबर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को 14 पीस मोबाइल के साथ धर दबोचा । इस बाबत गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जोरदार तरीके से छापामारी की जा रही है । फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । इस अभियान में गांडेय थाना के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक प्रताप देव, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक आरक्षी बीरबल सिंह, कृष्ण कांत गुप्ता, सपन कुमार, कुंदन सिंह, अर्जुन महतो शामिल थे ।


0 Comments