■ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास ने घर-घर सत्यापन को लेकर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बी0एल0ओ0 पर्यवेक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक आहुत किया गया
■ बीएलओ द्वारा House 2 House के कार्य में 51.04 प्रतिशत ही मतदाता का सत्यापन- एसडीओ, चास....
■ मतदाता का वोटर कार्ड में ब्लैक एण्ड व्वाईट फोटोग्राफ या खराब गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ है उसे सुधार करें नही तो कार्रवाई की जाएगी- एसडीओ, चास....
================================
बोकारो :-आज दिनांक 12 अगस्त, 2023 को प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालय, चास के सभागार में मतदाताओं के घर-घर सत्यापन को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बी0एल0ओ0 पर्यवेक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक आहुत किया गया। मौके पर सहायक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश चौधरी उपस्थित थे।
■ बीएलओ द्वारा House 2 House के कार्य में 51.04 प्रतिशत ही मतदाता का सत्यापन-
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36 बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने पूर्व के बैठक में दिये गये घर-घर सत्यापन से संबंधित निदेश की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में श्री शेखावत द्वारा बताया कि बीएलओ द्वारा House 2 House के कार्य में 51.04 प्रतिशत ही मतदाता का सत्यापन किया गया है। प्रपत्र 6 (नये मतदाता का नाम जोड़ना) में, वर्तमान में कुल 104 मतदान केन्द्र ऐसे है, जिसमें प्रपत्र 6 की संख्या 06 से कम है। वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने में मात्र 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही Black & White Image और Poor Quality Image के सुधार में प्रपत्र 8 की संख्या 5104 हुई है, जबकि कुल 105545 मतदाता के वोटर कार्ड ऐसे है, जिसमें मतदाता का ब्लैक एण्ड व्वाईट फोटोग्राफ है या खराब गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ है। इस पर श्री शेखावत ने सभी सुपरवाईजर को फटकार लगाते हुए आदेश दिया गया कि दिये गये लक्ष्य को 2 दिनों के अन्दर सम्पन्न किया जाय, अन्यथा संबंधित सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। पुनः दिनांक 14.08.2023 को अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी।


0 Comments