गिरिडीह ---- भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर किरण पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने शहर के गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और झंडोतोलन किया। पुनः किरण पब्लिक स्कूल में भी उन्होंने झंडोतोलन किया और देशवासियों एवं नगरवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी साथ ही देश के उन तमाम शहीदों को नमन किया जिन्होंने अपना बलिदान देश की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने युवाओं एवं छात्र छात्राओ को अपने कर्तब्यओं को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि विषम परिस्तिथियों में भी स्वदेश प्रेम को बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय एकता के लिए सबों को तत्पर रहना चाहिए। मौके पर प्राचार्य राघव भोक्ता समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


0 Comments