Translate

मेरी माटी मेरा देश* अभियान दिनांक 9. 8 .23 से 15 .8 .23 तक नामकुम प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जिसमें मात् भूमि की माटी प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रखंड, जिला होते हुए दिल्ली तक अमृत वाटिका निर्माण हेतु भेजी जाएगी तथा वसुधा वंदन कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के किनारे देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे 75-75 स्थानीय पौधे लगाते हुए अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है जिस पंचायत में अमृत सरोवर नहीं है वहां पंचायत भवन, विद्यालय ,अन्य चिंहित स्थल में अमृत वाटिका हेतु वृक्षारोपण किया जाना है एवं वसुधा वंदन स्थल पर शीला फलकम की स्थापना की जाएगी जिसमें देश के वीरों के त्याग बलिदान से संबंधित जानकारी जन सामान्य को दी जाएगी

मेरी माटी मेरा देश* अभियान दिनांक 9. 8 .23 से 15 .8 .23 तक नामकुम प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जिसमें मात् भूमि की माटी प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रखंड, जिला होते हुए दिल्ली तक अमृत वाटिका निर्माण हेतु भेजी जाएगी तथा वसुधा वंदन कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के किनारे देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे 75-75 स्थानीय पौधे लगाते हुए अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है जिस पंचायत में अमृत सरोवर नहीं है वहां पंचायत भवन, विद्यालय ,अन्य चिंहित स्थल में अमृत वाटिका हेतु वृक्षारोपण किया जाना है एवं वसुधा वंदन स्थल पर शीला फलकम की स्थापना की जाएगी जिसमें देश के वीरों के त्याग बलिदान से संबंधित जानकारी जन सामान्य को दी जाएगी                             मेरी माटी मेरा देश अभियान में पंच प्रण, वीरों का वंदन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान की गतिविधि की जाएगी इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंच प्रण शपथ दिलाकर किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि पूरे प्रखंड के आम जन/ प्रतिनिधियों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी हर्ष उल्लास है इस अवसर पर महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मरियम बानो, सहायक अभियंता मनोज कुमार, मिथिलेश सिंहा, लेखा सहायक राहुल मिश्रा ,नाजिर रितेश कुमार,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रखंड कर्मी आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments