मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट - झारखंड बिजली वितरण निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा गत् 16 मई 2023 वार्ता के बाद ढाई माह बीत जाने पर भी अनुपालन सुनिश्चित नहीं किए जाने के विरुद्ध में आगामी 12 अगस्त 2023 को पेटरवार एनएच में सैकड़ों की संख्या में सामूहिक धरना देकर पुनः जन आंदोलन शुरू करने की सूचना भाकपा राजद जन अभियान के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इफ्तिखार महमूद संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को भेंट कर दिया गया। श्री महमूद ने अनुमंडल पदाधिकारी को बतलाया कि बिजली निगम के वरीय प्रबंधक के साथ गत 16 मई को संपन्न बैठक में जर्जर तार-पोल तथा बांस - लकड़ी के खुटो को बदलने का जो निर्णय हुआ है-उन निर्णय का क्रियान्वयन करने के बजाय सिर्फ और सिर्फ टाल-मटोल किया जा रहा है। आगे बताया कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के अप्रत्याशित ओवर बिलिंग के शिकायतों को सुधार नहीं किया जा रहा है। कहा कि प्रत्येक माह बिजली बिल नहीं दिए जाने तथा सौ यूनिट मुफ्त बिजली का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी को कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र केस नामक पुस्तक (लेखक:- आरएस यादव) भी भेंट किया। इस मोके पर कार्यपालक दंडाधिकारी एस एन पासवान के अलावा राजद नेता अरुण यादव, भाकपा के युवा नेता अजीत महतो, किसान सभा के चुंबन महतो, तेनुघाट विस्थापित संघ के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, अनवर रफी, खुर्शीद आलम, मौजी लाल महतो, कमालुद्दीन, फूलचंद सिंह, बंधन महतो, रुस्तम अंसारी, सुख लाल यादव, राजू सिंह मौजूद थे।


0 Comments