Translate

डीसी – एसपी ने विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

■ डीसी – एसपी ने विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

■ 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के तहत आगामी 05 सितंबर को होना है मतदान

■ कलस्टर/मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, केंद्र परिसर की साफ – सफाई, प्रकाश व जरनेटर की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

================================

बोकारो :-33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के तहत आगामी 05 सितंबर को होने वाले Charging को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक ने नावाडीह प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेस कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नावाडीह श्री अशोक कुमार आदि उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने कलस्टर केंद्रों पर सेक्टर दंडाधिकारियों/मतदान कर्मियों के आवासन को लेकर की जाने वाली व्यवस्था को लेकर चर्चा की। केंद्र पर पेयजल – शौचालय आदि की समूचित व्यवस्था हो इस बाबत जरूरी निर्देश दिया। डीसी ने कलस्टर पर पंखा, प्रकाश,जरनेटर आदि की समूचित व्यवस्था करने को कहा,ताकि मतदान कर्मियों के आवासन में कोई परेशानी नहीं हो।

डीसी – एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने नावाडीह प्रखंड के हाईस्कूल बिरनी, प्लस टू उच्च विद्यालय भेण्डरा, मध्य विद्यालय सहरिया, सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस नावाडीह, मध्य विद्यालय आहरडीह, मध्य विद्यालय सुरही आदि कलस्टर सह मतदान केंद्रों का निरीक्षण* किया। मौके पर डीसी – एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की भी की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की और पुलिस पदाधिकारी/थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिया।

निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहूलियत को लेकर प्रतिक्षालय की व्यवस्था बारमदा/अलग कमरों में सुनिश्चित करने को कहा। सभी केंद्रों पर एएमएफ सुनिश्चित करेंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह श्री प्रशांत कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, डुमरी विधानसभा क्षेत्र में गिरिडीह जिले के कुल 199 मतदान केन्द्र है। वहीं, बोकारो जिले में (नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड) कुल 174 मतदान केंद्र है।

Post a Comment

0 Comments