■ आदर्श आचार संहिता गाइड लाइन का शतप्रतिशत करें अनुपालनः डीईओ....
■ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया आवश्यक दिशा – निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार शाम बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के 33 - डुमरी विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, इसी के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गया है। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को किसी भी तरह का नया कार्य नहीं करने,शिलान्यास/उद्घाटन,परिसंपत्ति वितरण आदि का कार्य प्रतिबंधित रहेगा। जो कार्य पूर्व से संचालित है केवल उन्हीं को किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करें, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी विभाग/पदाधिकारी से नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे। इसको लेकर अपने स्तर से भी सभी अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को जानकारी दें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के गाइडलाइन से संबंधित पुस्तक पढ़ने को कहा। साथ ही जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार को सभी कोषांगों सक्रिय करने को कहा। कोषांग पदाधिकारी को अपने – अपने दायित्वों को जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तकों को पढ़ने को कहा।
इसके अलावा भी कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती गीतांजलि, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, कार्यपालक दंडाधिकारी चास नगर निगम श्रीमती छवि बरला, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता श्री राम प्रवेश राम, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला अभियंता जिला परिषद, अभियंता भवन प्रमंडल आदि उपस्थित थे।


0 Comments