Translate

जनता में मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश - राजेश यादव।

 जनता में मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश - राजेश यादव। 

आजादी मार्च की तैयारी में माले ने लगाया पूरा जोर। 


गिरिडीह ---- मोदी सरकार के खिलाफ जनमानस में जबरदस्त आक्रोश है। यह आक्रोश केंद्र सरकार की नीतियों की विफलता दर्शाती है। कॉर्पोरेट परस्त मोदी सरकार ने जनता का बुरा हाल करके रख दिया है। इस सरकार ने रात-दिन एक करके देश को कंगाल और चंद कॉरपोरेट कंपनियों को मालामाल करने का काम किया है। उपरोक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने आज सदर प्रखंड के करहरबरी पंचायत अंतर्गत धोबीडीह गांव में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही। बैठक का आयोजन कल भाकपा माले द्वारा आहूत आजादी मार्च को सफल बनाने को लेकर किया गया था। श्री यादव ने कहा कि, मोदी सरकार में लोगों ने अभूतपूर्व महंगाई और बेरोजगारी देखी, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन देखा, संविधान को ताक पर रखकर सरकार द्वारा नीतियां थोपने का प्रयास देखा, लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ते हुए लोगों के ऊपर सरकार प्रायोजित दमन देखा और अब मणिपुर और हरियाणा जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने हैं। कहा कि, मोदी सरकार ने एक तरफ देश को अभूतपूर्व कर्ज में डुबो दिया, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक संपत्तियों को भी धड़ल्ले से कौड़ियों के भाव कंपनियों के हाथों नीलाम करने में लगी है। इससे देश की बर्बादी तय है। इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है। आजादी मार्च मोदी सरकार को हटाने का संकल्प लेकर संघर्ष तेज करने के लिए आयोजित किया गया है। माले नेता ने लोगों से कल के आजादी मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। मौके पर डीलचंद तुरी, काशी दास, जीत कुमार दास, नंदलाल दास, संजय दास, मंटू दास, लाटो दास, मोहन दास, महादेव दास, मनोज दास, बबलू दास, जगदीश दास, अशोक दास, आशीष दास, सोमर दास, मुन्ना दास, तेजो दास आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments