■ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का डीईओ सह डीसी ने किया समीक्षा
■ ईआरओ नेट पर लंबित आवेदनों पर कार्रवाई करने एवं हाउस टू हाउस सर्वे कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने का दिया निर्देश
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की प्रगति कार्य की समीक्षा की। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ), जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों जैसे हाउस टू हाउस सर्वे, फॉर्म प्राप्त करने एवं निष्पादन, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा (एएमएफ) आदि की क्रमवार विभिन्न विधानसभा चास, चंदनकियारी, गोमिया और बेरमो विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) से जानकारी ली।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को उनके लागिन पर प्राप्त आवेदनों को अविलंब प्रक्रिया कर बीएलओ को सत्यापन के लिए भेजने और उसका निष्पादन प्रक्रिया के अनुरूप निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) लागिन द्वारा नियमित करने को कहा। उन्होंने ईआरओ लागिन में लंबित आवेदनों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने को कहा।
साथ ही, ईपी अनुपात को लक्ष्य अनुरूप करने के लिए नये मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया। 21 जुलाई से शूरू हुए हाउस टू हाउस सर्वे का प्रदर्शन सभी विधानसभा क्षेत्रों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अविलंब सुधार लाने को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को निर्देश दिया। बूथ लेवल आफिसर्स (बीएलओ), पर्वेक्षकों के साथ बैठक कर प्रदर्शन बेहतर करने को कहा। प्रतिदिन कार्य की मानीटरिंग करने की बात कहीं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाताओं के आधार नंबर से वोटर कार्ड लिंकेज कार्य में भी अपेक्षित प्रगति लाने को कहा। पिछली बैठक से इस बैठक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नारजागी व्यक्त की और इस कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी ईआरओ, एईआरओ व सबंधित कर्मियों को गंभीरता से निर्वाचन संबंधित कार्य निष्पादन करने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने 100 वर्ष से ज्यादा के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करने, ब्लैक एंड वाइट और खराब गुणवत्ता वाले ईलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र (ईपीक) को रंगीन फोटो में बदलने,मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधा (एएमएफ) सुनिश्चित करने, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या की रैसनलाइजेशन करते हुए नये मतदान केंद्रों को सृजित एवं दूसरे केंद्रों के साथ विलय को लेकर प्रस्ताव तैयार करने आदि को लेकर भी चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह डीसीएलआर श्री जेमस सुरीन, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह एसडीओ श्री शैलेस कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती मेनका समेत सभी प्रखंडों/शहरी क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) आदि उपस्थित थे।


0 Comments