■ स्वतंत्रता दिवस का परेड पूर्वाभ्यास जारी
■ रविवार को डीसी - एसपी करेंगे फुल ड्रेस परेड पूर्वाभ्यास का संयुक्त निरीक्षण
================================
बोकारो :- 77 वा. स्वतंत्रता दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास 09 अगस्त से ही सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में शुरू है। शुक्रवार तीसरे दिन भी परेड कमांडर के नेतृत्व में सभी टोलियों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। संबंधित टोलियों में जैप 04 का प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का प्लाटून, सीआरपीएफ का प्लाटून, सीआइएसएफ का प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का प्लाटून, एनसीसी का प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं का तीन प्लाटून शामिल है। सभी ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। रविवार (13 अगस्त) को फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास की जाएगी। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी व एसपी श्री प्रियदर्शी आलोक संयुक्त रूप से फुल ड्रेस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे। वहीं, मंगलवार 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।


0 Comments