Translate

जीतपुर कोयला खनन परियोजना के प्रभावित एवं नजदीकी ग्रामों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु टेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में हेल्पेज इंडिया की मेडिकल सेवाएं नियमित एवं दैनिक आधार पर आयोजित करने हेतु ग्राम प्रधान श्री श्रीजल सोरेन एवं पहाड़पुर ग्राम प्रधान श्री हरि राम मुर्मू एवं पहाड़पुर पंचायत की मुखिया श्रीमती मेरी मार्गरेट हेम्ब्रम द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर मेडिकल वैन को रवाना किया गया।

 जीतपुर कोयला खनन परियोजना के प्रभावित एवं नजदीकी ग्रामों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु टेरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में हेल्पेज इंडिया की मेडिकल सेवाएं नियमित एवं दैनिक आधार पर आयोजित करने हेतु ग्राम प्रधान श्री श्रीजल सोरेन एवं पहाड़पुर ग्राम प्रधान श्री हरि राम मुर्मू एवं पहाड़पुर पंचायत की मुखिया श्रीमती मेरी मार्गरेट हेम्ब्रम द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया                                            हरी झंडी दिखाकर मेडिकल वैन को रवाना किया गया। उद्धाटन के उपरांत पहाड़िया बहुल सुदुर ग्राम डाहुबेरा एवं पकेड़ी में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 50 रोगियों का दवा देकर इलाज किया गया। इस शिविर का आयोजन नियमित तौर पर ग्राम जीतपुर, डाहुबेरा, पकेड़ी, तेलभीटा, जियाजोरी, कैरोजोरी, डुम्बरपालम एवं पहाड़पुर ग्राम एवं विभिन्न टोला के बीच किया जाना है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहित होकर कंपनी के इस कदम की सराहना की है।
मेडिकल टीम में हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख श्री आलोक कुमार वर्मा, राज्य   समन्वयक श्री अभिषेक कुमार, डाक्टर संदीप कुमार सिंह फार्मासिस्ट श्री मनोज कुमार पटेल एवं कोआर्डिनेटर श्री ऋषिकेश कुमार एवं टेरी माइनिंग के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments