Translate

अनोखे अंदाज में मनाया गया जश्न ए आज़ादी अमृत महोत्सव


 ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत गोड्डा जिला सदर प्रखंड  ग्राम पंचायत अमरपुर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरोवर (साहेब बांध) के नाम से प्रसिद्ध स्थल पर एक शिलाफलकम (शिलापट) स्थापित किया गया, जिसमें से स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम अंकित किये गए हैं। इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले पंचायत के मुखिया सुरुचि देवी मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो उपमुखिया कपिलचंद्र मण्डल पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश मंडल पंचायत सेवक कैलाश यादव वार्ड सदस्य पंचायत के ग्रामीण व अन्य गणमान्य शामिल हुए । पूरे गांव में एक स्थान चिन्हित कर पंचायत भवन के कुछ दूरी पर सरोवर के समीप शिलापट स्थापित कर  राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 





अमृत वाटिका विकसित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने एक एक करके फलदार व औषधि पौधा का रोपण किया 




Post a Comment

0 Comments