Translate

डीसी – एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

 ■ डीसी – एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

■ सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
================================


बोकारो :- 77 वा. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। रविवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा - निर्देश दिए।

परेड में जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून,गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राओं का चार प्लाटून शामिल रहा। इधर,स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया है। बारिश को देखते हुए ऐतिहातन कुछ और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा – निर्देश दिया है। सभी प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/जवान तैनात रहेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती गीतांजलि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री पूनम मिंज, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, मेजर श्री अजीत कुमार झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments