■ राजनीतिक पार्टियां आदर्श आचार संहिता का करें अनुपालनः डीईओ....
■ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने की मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
■ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) से संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों से कराया अवगत,उपलब्ध कराया दर विवरणी (रेट चार्ट)
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने सभी राजनीतिक पार्टी प्रत्यार्शियों को बताया कि 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 08 अगस्त को कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ऐसे में पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई है। उन्होंने सभी पार्टी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की बात कहीं। एमसीसी निगरानी को लेकर कोषांग गठित किया गया है। वहीं, जिला स्तर पर एक स्टैंडिंग कमेटी का भी गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने मौके पर पार्टी प्रतिनिधियों को डुमरी विधानसभा उप चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराएं गए चुनाव कार्य/प्रचार – प्रसार आदि के लिए होने वाले संभावित व्यय का दर विवरणी (रेट चार्ट) साझा किया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पार्टी प्रतिनिधियों के लिए आदर्श आचार संहिता से संबंधित महत्वपूर्ण बातों जिसमें सामान्य आचरण, सभाएं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान कोष्ठ आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में झारखंड मुक्ती मोर्चा (झामुमो), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस), ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आदि पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


0 Comments