दरभंगा
जले हुए मिटर को अविलंब बदले--विधुत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार।
60% उपभोकताओं से बिल भुगतान लें---सुचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक अंकेश कुमार ।
NBPDCL दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार के नेतृत्व में सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी में बिलिंग व राजस्व पर सिंहवाड़ा सबडिविजन के सभी फ्रेंचाईजी के साथ समीक्षा बैठक की, विधुत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार ने सभी फ्रेंचाईजी को कहा की अपने अपने क्षेत्र का DS1,DS2 एवं NDS1 व NDS2 उपभोकताओं का MD मिटर यानी खराब मिटर को अविलंब बदलें और जो विधुत उपभोकता माह अप्रैल 2022 से बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं उन सभी से 100% भुगतान लें नहीं भुगतान करने वाले उपभोकता का लाईन काट दें।
वहीं सहायक विधुत अभियंता(राजस्व)प्रभाष चन्द्र ने सभी फ्रेंचाईजी को कहा की अब आपलोगों को MD मिटर पर जो बिलिंग करते थे उसका विभागीय द्वारा कमिशन नहीं दिया जाएगा,
बैठक में दरभंगा ग्रामीण के सहायक विधुत अभियंता (राजस्व) प्रभाष चन्द्र,दरभंगा ग्रामीण के सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक अंकेश कुमार, सबडिविजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार,प्रिती प्रिया कनिय विधुत अभियंता( राजस्व),अनुराग श्रीवास्तव आईटी मैनेजर,विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता रवि भूषण,विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर के कनिय विधुत अभियंता देवेन्द्र प्रसाद,विधुत आपूर्ति प्रशाखा जाले के कनिय विधुत अभियंता शशि शेखर सिंह,विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनिय विधुत अभियंता वकील आलम अंसारी,कार्यपालक सहायक मनिष कुमार व रामा जी एवम सभी फ्रेंचाईजी उपस्थित थे।
सरफराज आलम अंसारी
करंट खबर दरभंगा




0 Comments