Translate

अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में पूरे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में पूरे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में पूरे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिंह के द्वारा न्यायालय परिसर में, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा अनुमंडल आवास, शहीद चौक, चिल्ड्रन पार्क एवं अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा अनुमंडल आवास एवं अनुमंडल कार्यालय में, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो के द्वारा अधिवक्ता संघ कार्यालय में, तेनुघाट उपकारा अधीक्षक अनिमेष चौधरी के द्वारा तेनुघाट उपकारा में, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं मोहन गंझु चौक पर, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा तेनुघाट ओपी परिसर, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी के द्वारा कॉलेज में, तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य गोविंद नायक के द्वारा कॉलेज परिसर में, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा विद्यालय में, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा पंचायत भवन में, तेनुघाट प्रेस क्लब में बिरेंद्र प्रसाद, सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। सर्वप्रथम तेनुघाट के विद्यालयों की छात्र छात्राओं के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली गई । वही चिल्ड्रन पार्क में झंडोत्तोलन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने अनुमंडल के सभी लोगों को बधाई देते हुए सरकार के कई कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी । वहीं विद्यालय के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Post a Comment

0 Comments